What is a resistor? - अवरोधक क्या है ?

What is a resistor - A resistor is a most common component that is vastly used in all types of electronic devices like Smartphones, chargers, TVs, Gaming consoles, PC/ Laptops, etc. The resistor's major role is to decrease the flow of voltages, as required in any particular section.

What is a resistor? - अवरोधक क्या है?

General purpose resistor works & used for decreasing voltages as per need or command. So आज हम लोग resistor क्या होता है ये जानेंगे, resistors के प्रकार कितने होते, इनका इस्तेमाल किन जेड किन जगहों पर किया जाता है। 


इसके अलावा हमारे मोबाइल phones के अंदर resistors का क्या रोल होता है यह समझेंगे । 

What is a resistor & its use? 

Resistor is a very common electronic component which is mainly used for decreasing the numbers of voltages as per need. अपने जरूरत के मुताबिक किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अंदर विभिन्न प्रकार के section में सही अनुपात में voltage पाने के लिए resistors का इस्तेमाल किया जाता है। 


Resistor's measuring Unit (इकाई) = Ohm (Ω/ KΩ)

Resistor's Symbol

Resistor dinotes (दर्शाय) as "R", here R stands for resistance (रुकावट)!

Resistors use? 

जैसा कि हम सभी जानते है, की घरेलू हमारे electric board के अंदर 400 voltage⚡ से ज्यादा पावर आता है। यानी जब हम किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (electronic devices) को चार्ज या उसे चलो करने के लिए जब पावर देते है, तो उसके अंदर 400 + voltages का input आगमन होता है। तो क्या सभी उपकरण को 400 voltages की जरूरत होती है ? जवाब है नही ! 


सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के लिए voltage⚡ input एक जैसा हो सकता है जरूरत नहीं। जिस device (उपकरण) को जितनी voltage की जरूरत होगी वह अवरोधक Resistor (रुकावट) की मदत लेकर अपनी voltages की जरूरत को पूरा कर सकता है। किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को चलाने के लिए voltage के साथ Ampere (flow of current)  की भी जरूरत होती है। तो resistor सिर्फ voltage को ही कम करता है ना की Ampere (करंट प्रवाह) । 

What is a resistor used in phones? 

Mobile phones & smartphones हमारी जिंदगी का आम हिस्सा बन चुका है। Motorola के पहले Phone से लेकर पहले iPhone. और अभी तक के smartphones के अंदर काफी तेजी से ढेर सारी तब्दीलिया (बड़े बदलाव) आए हैं। दुनिया भर में तेजी से Phones & Smartphones के अपनाये जाने के बाद आज बहोत से gadgets (उपकरण) भी इन्हीं phones के अंदर समाविष्ट (integrated) हो गए हैं। 


जैसे पहले Phones में सिर्फ Calling की सुविधा थी, Phone में ही रेडियो आने लगे। Space (अंतरिक्ष) मैं जाने का समय आया तो काफी छोटे कैमरा का अविष्कार हुआ, तो आगे चलकर ये कैमरे phones में भी डाल दिए गए । इसी तरह से जरूरतों के हिसाब से Torch (प्रकाश) phones में आगये। और आगे चाटे तो GPS (global positioning system) Phones में आने लगे। दिशा का पता लगाने के लिए Compass🧭 sensor भी अब फोन में आने लगा। इसके अलावा विभिन्न तरह के tools की जरूरत पड़ने पर हमारे चहीते Phone में और भी Sensors का इस्तेमाल किया जाने लगा। 


जैसे Temperature sensor का इस्तेमाल फोन में लिया जाने लगा Phone के अंदर मौजूद battery और मौसम का हाल जानने के लिए। So कहने का मतलब यह है की जैसे जैसे Phones and Smartphones का चलन चलन बढ़ा तो बहोत सारे gadgets (उपकरण) की जगह सिर्फ एक phone ने ले ली। 


Resistor used in Phones! - फोन के अंदर अवरोधक का उपयोग 

जब इतने सारी चीजें एक ही फोन से होने लगेगी, तो उनके अंदर अलग अलग Section (विभाग) भी बनेंगे। जिनके अंदर Voltages की जरूरत भी अलग अलग होगी, ऐसे में phone के अंदर भी काम में लिया जायेगा Resistors का। ताकि जिस section में जितनी voltage⚡ की जरूरत है है वहा उतनी ही वोल्टेज power पहुचाई जा सके। 


जैसे की Phone के अंदर नेटवर्क section सबसे ज्यादा प्रकार की voltages देखने को मिलती है, वह 0.8 volt, 1v, 1.8v, 2.8v से लेकर 4.8 volts तक होती है। जो की 2G, 3G, 4G and 5G networks को TRX (transmit & receive) काम को पूरा करने काम करता है। आसान भाषा में बोले तो विभिन्न प्रकार के नेटवर्क (RF radio frequencies signals) को हमारे Phone के अंदर लाने ले जाने के लिए अलग अलग voltage को काम में लिया जाता है। 


Also read: What is a capacitor in mobile phones? 

Types of resistors? - रजिस्टर के प्रकार

Here three types of resistors are majorly used in our smartphones & other electronic devices. The first one is General purpose resistors, second one is Thermal resistors & third is ID resistors. The general purpose resistor, we already learned creates resistance (रुकावट) in the Voltage⚡ line. Thermal resistors can sense heating & cold like a thermal sensor. Thermal resistor किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मैं उपयोग के दौरान उस device मैं किसी components पर पड़ रहे गर्मी या ठंड का पता लगा सकता है। 

  1. General purpose resistors

  2. Thermal resistors

  3. ID resistors 


इसे Phone के अंदर चार्ज line में लगाया जाता है, ताकि फोन चार्जिंग के दौरान हो रही गर्मी का पता लगाकर। अगर बैटरी का temperature जरूरत से कम या ज्यादा होने की स्थिति में charging को रोका जा सके। ताकि फोन में कोई components खराब न हो जाए तथा phone में आग ना लग जाए। 

ID resistors

इसी तरह से ID Resistors का भी काम होता, यह ID Resistors अपने नाम की तरह किसी ID यानी किसी value को store (जमा) करके रखते हैं। जैसे phone में अगर आप चार्जिंग plug लगा दिया और button भी On कर दिया, लेकिन उसे चार्ज होना है की नही यह डिसाइड करता है उस phone का CPU (center processing unit) . जब आप अपने फोन को चार्ज लगा देते हैं तथा charger भी On रहता है, तो ऐसे में आपके फोन के अंदर मौजूद CPU यह सुनिश्चित (confirm) करता हैं। की फोन की Charging line सब OK हैं या नहीं तथा बैटरी अच्छे से कनेक्टेड है या नहीं, बैटरी की BSI (battery system indicator) line जुड़ी है या नहीं। यह सारा कुछ confirm करने के बाद CPU की तरफ से command (आदेश) जाता है की charging शुरू की जाए।  


तो कुछ इस तरह से ID resistors अपना काम को पूरा करते है। इसके अलावा इन resistors का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर computers, Laptops & Smartphones में किया जाता। इन अत्याधुनिक उपकरणों तथा computer जैसी मशीनों के अंदर CPU जैसी ICs के अंदर इन्हीं ID resistors का इस्तेमाल करके binary numbers को temporary store करते हैं। ताकि User और machine के बीच communication बन पाए। 


जिन्हे नही पता की binary numbers क्या होता है तो उन्हें बता दू की, यह वो भासा होती है जो computers या machines को समझ आती है। जैसा कि हम सभी जानते है की इंसान सिर्फ Hindi, English, Marathi, French, chinese etc. भाषा ही जानता है। ऐसे में computer से काम निकलने के लिए हमे भी indirectly binary language की सहायता लेना पड़ता है। इसके लिए हमारे phones या computers के अंदर programs & codes लिखे रहते हैं। जो इंसानी भाषा को coding के through (माध्यम) से machine (computer, smartphone etc.) को पहुंचती है और मन चाहा communication (बात चीत) हो पाता है। 


Example - आप जब हिंदी, English या अपनी किसी भी भाषा में online chat (बात) करते हो, तो जो भी शब्द आप लिखते हो, वह डायरेक्ट आपने फोन को समझ नही आता। आपके शब्द उसे लिखने के लिए machine को उस शब्द की binary बनाकर फिर आपके according (मुताबिक) वह शब्दों को लिखता है। 


ऐसे में हम डायरेक्ट आपकी बात कंप्यूटर समझकर आपके और किसी भी मशीन के बीच communication स्थापित करने का काम। उस मशीन में मौजूद software करता है, जैसे स्मार्टफोन में Android OS, iPhone iOS, computer में Windows और Apple के कंप्यूटर में Mac OS करता है। 


*  ID resistors play the main role in Phones & Computers CPU to run commands to communicate with humans!


Coding of SMD resistor 

In SMD resistors, here generally a number equivalent to a band color code is written on a resistor. Like resistors of normal terminals, a 4-digit code is provided to denominate tolerance. The first 2 or 3 digits denote the first two or three digits of values of the resistor and the third or last digit represents the number of zero. R is written before or after the value to denote the position of the decibel point in the resistor below the 10 Ohm value. 


Here are some Following SMD resistor codes & their values!


No.

Codes

Resistor’s value

1. 

330

33 Ohm

2.

221

220 Ohm

3.

683

68000 Ohm or 68 K Ohm

4.

105

10,00000 Ohm or 1 M Ohm

5.

8R2

8.2 Ohm

6.

1000

100 Ohm

7.

4992

49900 Ohm or 49.9 K Ohm

8.

163234

162000 or 162 K Ohm


Conclusion

So friends, now we know what resistors, use, types and also the main role/ importance in our phones. जितना हिंदी आया उतना हिंदी में सीखा और hindi english मिलाकर भी सीखा। Resistors को किन मशीनों में उपयोग किया जाता है। इसके साथ example (उदाहरण) भी समझा, resistor types & its use में। 

FAQs about resistors!

* Also you can comment about your thoughts, ideas & own FAQ! 

No comments

Powered by Blogger.